केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar) ने अपना आईपीएल डेब्यू किया. अपने पहले मैच में अर्जुन ने 2 ओवर की गेंदबाजी की और 17 रन दिए. अर्जुन को रोहित शर्मा ने आईपीएल का डेब्यू कैप पहनाया था. बता दें कि साल 2008 में तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए पहला सीजन खेला था. केकेआऱ के खिलाफ मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपना अनुभव भी शेयर किया और अर्जुन के बारे में ट्वीट भी किया. वहीं, सचिन ने अब अर्जुन को लाइव खेलते हुए देखने का अनुभव भी शेयर किया है. आईपीएल के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में तेंदुलकर ने कहा कि, जब अर्जुन मैदान पर थे और गेंदबाजी कर रहे थे तो वो ड्रेसिंग रूम में जाकर मैच देख रहे थे. वो नहीं चाहते थे कि मेरी तस्वीर बड़े स्क्रीन पर आए जिसे देखकर अर्जुन को दबाव महसूस हो. 

उसे बिना दबाव का खेलने की आजादी मिले

सचिन ने वीडियो में कहा, 'यह मेरे लिए एक अलग तरह का अनुभव रहा है. इससे पहले तक मैंने अर्जुन को किसी लाइव मैच में खेलते हुए नहीं देखा था. मैं चाहता था कि उसे बिना दबाव का खेलने की आजादी मिले. आज भी मैंने इसके मैच डगआउट में बैठकर नहीं देखा, मैं ड्रेसिंग रूम में जाकर मैच देख रहा था. मैं नहीं चाहता था कि मेरी तस्वीर बड़े स्क्रीन पर आए और इसे किसी तरह का दबाव का एहसास हो. यह बिल्कुल अलग तरह का अनुभव है. 2008 मेरा पहला सीजन था और अब यह 16 साल बाद उसी टीम के साथ खेल रहा है. यह खराब नहीं है..!

'यह मेरे लिए कमाल का पल था'

वहीं, अर्जुन ने भी मुंबई इंडियंस के लिए पहला मैच खेलने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया. अर्जुन ने कहा, 'यह मेरे लिए कमाल का पल था. उस टीम के लिए खेलने हमेशा खास रहता है जिस टीम को आप सपोर्ट करते आए हैं. अर्जुन ने कहा कि, कैप्टन रोहित शर्मा से डेब्यू कैप पाना, यह मेरे लिए बेहद ही खास रहा.'

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को पहली बार 2021 आईपीएल में अपने साथ जोड़ा था. लेकिन उन्हें डेब्यू करने के लिए 2 साल का इंतजार करना पड़ा.