Business

बिल लो टेंडर पर स्वीकार न हो, जांच हो: कैलाश विजयवर्गीय

भोपाल। नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी नगर निगम आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी कार्य बिल लो टेंडर पर स्वीकार न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सोलर रूफ टॉप लगवाने वाले नागरिकों को नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दे सकता है।

विजयवर्गीय ने कहा कि बिल लो टेंडर पर किए गए कार्य की गुणवत्ता सामान्यतः ठीक नहीं होती। यदि कोई कार्य का ठेका बिल लो टेंडर पर आता है तो इसकी जांच के लिए निगम स्तर पर एक स्थायी समिति बनाई जाए।

समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय:

प्रदेश के सभी नगर निगमों की विभागीय समीक्षा बैठक में कैलाश विजयवर्गीय ने प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई के साथ मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डाला। विजयवर्गीय ने कहा कि नगरीय विकास विभाग और ऊर्जा विभाग को सोलर रूफ टॉप के विषय में संयुक्त रूप से विचार करना चाहिए।

स्वतंत्रता और ग्रीन पावर पर जोर:

विजयवर्गीय ने नगर निगमों को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम को अपनी आय के अधिकतम स्रोत निर्मित करने होंगे और इस दिशा में गंभीरता से विचार करना होगा। भोपाल नगर निगम की समीक्षा करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि कर वसूली में पुलिस प्रशासन की सहायता ली जाए और अवैध कॉलोनियों के निर्माण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।

लीज की जमीन को फ्री होल्ड करने पर विचार:

विजयवर्गीय ने प्रमुख सचिव को निर्देशित किया कि सभी विभागों को सूचित किया जाए कि नगर निगम सीमा में कोई भी कार्य नगर निगम के आयुक्त और महापौर से चर्चा करने के बाद ही प्रारंभ करें। लीज की जमीन को फ्री होल्ड करने के मामले पर विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निगम के आयुक्त तत्परता से कार्य करें। प्रमुख सचिव ने विभागीय मंत्री को आश्वस्त किया कि अभियान चला कर लीज की जमीन को फ्री होल्ड करने के प्रयास किए जाएंगे।

Related Articles