Business

निसान मोटर इंडिया ने लॉन्च की नई 4th जनरेशन प्रीमियम अर्बन एसयूवी एक्स-ट्रेल

नई दिल्ली : निसान मोटर इंडिया (NMIPL) ने अपनी नई 4th जनरेशन प्रीमियम अर्बन एसयूवी एक्स-ट्रेल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी दुनिया के पहले वैरिएबल कंप्रेशन टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्शन इंजन से लैस है, जो इसे खास बनाता है।

दुनियाभर में लोकप्रिय : एक्स-ट्रेल की अब तक 78 लाख यूनिट्स से अधिक बिक्री हो चुकी है और यह चार जनरेशन में ग्लोबल आइकॉन बन चुकी है। अब यह एसयूवी भारतीय कार प्रेमियों के लिए भी उपलब्ध है।

उन्नत टेक्नोलॉजी : चौथी जनरेशन की निसान एक्स-ट्रेल में 3rd जनरेशन एक्सट्रोनिक सीवीटी, डी-स्टेप लॉजिक कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकें शामिल हैं, जिससे शिफ्टिंग और एक्सलरेशन बेहतर होता है। इसमें 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी है, जो ईंधन की खपत को कम करती है।

सुरक्षा और सुविधा : एक्स-ट्रेल में 7 एयरबैग, मूविंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन, अराउंड व्यू मिरर और ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। इसमें 31.2 सेंटीमीटर हाई रिजॉल्यूशन एडवांस्ड ड्राइवर डिस्प्ले और आर20 डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी हैं।

बुकिंग और उपलब्धता : एक्स-ट्रेल के लिए बुकिंग 26 जुलाई से शुरू हो रही है और इसे 1 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी अगस्त 2024 से शुरू होगी। यह तीन रंगों: डायमंड ब्लैक, पर्ल व्हाइट और शैंपेन सिल्वर में उपलब्ध होगी।

निसान के बड़े प्लान्स : निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट फ्रेंक टोरेस ने कहा कि नई एक्स-ट्रेल की लॉन्चिंग निसान के सीबीयू बिजनेस की रीलॉन्चिंग का प्रतीक है और इससे भारत के प्रीमियम एसयूवी बाजार में नए बेंचमार्क स्थापित होंगे।

वैरिएबल कंप्रेशन टेक्नोलॉजी : नई एक्स-ट्रेल के 1.5 लीटर पेट्रोल वैरिएबल कंप्रेशन टर्बो इंजन और 3rd जनरेशन एक्सट्रोनिक सीवीटी पावरट्रेन से 163PS और 300 Nm टॉर्क जनरेट होता है, जो पावर और फ्यूल इफिशिएंसी दोनों प्रदान करता है।

निसान की नई 4th जनरेशन एक्स-ट्रेल भारतीय बाजार में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है, जिसमें उन्नत तकनीक और सुरक्षा फीचर्स के साथ शानदार ड्राइविंग अनुभव भी शामिल है।

Related Articles