Entertainment

विराट के अमेरिका में असफल होने से सभी हैरान

न्यूयार्क । भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक टी20 विश्वकप में असफल रहे हैं। विराट अब तक खेले तीनों ही मैचों में रन नहीं बना पाये हैं। वह तीन पारियों में केवल पांच रन ही बना पाये और अमेरिका के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गये। हाल में जिस प्रकार विराट ने आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाये थे उससे उनके यहां भी बड़े स्कोर की संभावननाएं थी। इससे उनके प्रशंसक भी हैरान हैं। ये पांच साल में पहली बार है जबकि विराट का औसत 50 से नीचे आया है।
विश्कप के अधिकतर विकेट उछाल वाले और धीमे हैं और इन पर ज्‍यादातर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए हैं पर विराट जैसे शीर्ष स्तर के बल्लेबाज का असफल होना हैरानी की बात है। जब वह लय में होते हैं तो विकेट से उनको फर्क नहीं पड़ता। इसके बाद भी उनकी बल्लेबाजी में आई गिरावट समझ से परे है। कुछ प्रशंसकों का मानना है कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के कारण वह असफल हो रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन अभी वह पारी की शुरुआत कर रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ 1 और पाकिस्‍तान के खिलाफ 4 रन बनाने वाले विराट के अमेरिका के खिलाफ 0 पर आउट होते ही दो अनचाहे रिकॉर्ड उनके नाम के साथ जुड़ गए। टी20 वर्ल्‍डकप में यह पहली बार है जब विराट 0 पर आउट हुए हैं और इस पारी के बाद उनका टी20 का बैटिंग औसत 50 के नीचे आ गया। 50 या इससे अधिक का बैटिंग औसत बरकरार रखने के लिए उन्‍हें अमेरिका के खिलाफ मैच में कम से कम 8 रन बनाने थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। टी20 वर्ल्‍डकप से पहले विराट का औसत 51.75 था जो अब तक 50 से नीचे आया है। विराट ने सितंबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में नाबाद 72 रनों की पारी खेलकर टी20 50 से अधिक का औसत हासिल किया था।

Related Articles