Entertainment
यूगांडा टीम को कोचिंग दे रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभय शर्मा
मुम्बई । पूर्व क्रिकेटर अभय शर्मा अब यूगांडा की क्रिकेट टीम को कोचिंग दे रहे हैं। आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए उन्हें कोच की जिम्मेदारी मिली थी। अभय भारत ए और भारत की अंडर-19 टीम के क्षेत्ररक्षण कोच रहे हैं। इसके अलावा वह दिल्ली रणजी टीम के भी कोच रहे हैं। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोचिंग समूह का भी हिस्सा रहे हैं।
यूगांडा अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली आंखिरी टीम है। इसके अलावा नामीबिया ने ही अफ्रीका क्वालीफायर से आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभय को मुख्य कोच की जो जिम्मेदारी मिली थी उसे उन्होंने संभाल लिय हैं। यूगांडा टीम अभी विश्व कप की तैयारियों के लिए श्रीलंका में अभ्यास कर रही है। इस दौरान उसके अभ्यास मैच खेलने की भी संभावनाएं हैं।