Entertainment

हिरानी शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इन्वाइट

डंकी फिल्म स्क्रीन करने के लिए किया गया है इन्वाइट
मुंबई । बालीवुड के फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में डंकी फिल्म स्क्रीन करने के लिए इन्वाइट किया गया है। राजकुमार हिरानी को शंघाई इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में फिल्म रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर इन्वाइट किया गया है।
बता दें कि डंकी को 14 से 23 जून तक होने वाले शंघाई इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2024 के इंटरनेशनल पैनोरमा सेक्शन के लिए चुना गया है। शंघाई इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में 18 और 20 जून को डंकी की स्क्रीनिंग होगी। राजकुमार हिरानी के साथ ही फिल्मी इंडस्ट्री के लिए भी ये गर्व करने का मौका है। फिल्म को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है। शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की स्थापना 1993 में हुई थी और इसे इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म फेस्टिवल द्वारा मान्यता प्राप्त नॉन-स्पेशलाइज्ड कॉम्पिटेटिव फिल्म फेस्टिवल में से एक माना जाता है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और विश्व बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई की। यह शाहरुख खान की 2023 की तीसरी फिल्म थी। उन्होंने 4 साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी की। हालांकि, शाहरुख की इस साल कोई रिलीज नहीं हो रही है। अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्मों की भी घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह केजीएफ फेम अभिनेता यश की अगली फिल्म टॉक्सिक में कैमियो कर सकते हैं।
गौरतलब है कि डंकी शब्द एक पंजाबी मुहावरा है, जिसका मतलब है एक जगह से दूसरी जगह जाना। जब लोगों को अलग-अलग देशों में रोककर अवैध तरीके से दूसरे देश भेजा जाता है तो इसे डंकी मार्ग कहा जाता है। अमेरिका, कनाडा और कुछ यूरोपीय देशों तक पहुंचने के लिए इस मार्ग या रास्ते को अवैध तरीके से प्रयोग किया जाता है। फिल्म की कहानी से कई लोग रिलेट कर सके और यही वजह रही कि इसे काफी दर्शक मिले। बता दें कि गत वर्ष प्रदर्शित हुई राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी ने न सिर्फ भारत में अपितु विश्व भर में सराहना प्राप्त की थी। वैसे भी राजकुमार हिरानी अपनी फिल्मों की खूबसूरत कहानी और इमोशन को गहराई से छूने के लिए जाने जाते हैं। दर्शकों को शाहरुख खान के साथ-साथ फिल्म के अन्य अभिनेताओं का अभिनय भी पसन्द आया था।

Related Articles