Entertainment

अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन

मुंबई, (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान की सुपारी 25 लाख रुपये में दी थी. सलमान को मारने के लिए बिश्नोई गैंग ने ये सब किया. उसके लिए 18 साल से कम उम्र के लड़कों को तैयार किया गया. इसके बाद लड़कों ने गोल्डी बराड और अमनोल बिश्नोई के आदेश का इंतजार किया। यह खुलासा मुंबई पुलिस ने अपनी चार्जशीट में किया है. मालूम हो कि नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बाद में गिरफ्तार किए गए इन 5 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 350 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। ये सारे खुलासे उस चार्जशीट में किए गए हैं. पुलिस ने आरोप पत्र में कहा कि सलमान की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पाकिस्तान से एके 47, एके 92 और एम 16 और तुर्की में निर्मित जिगाना कारतूस के साथ आधुनिक कारतूस खरीदने की योजना बना रहे थे। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी ऐसे ही हथियारों से की गई थी. वे इन सभी कारतूसों का इस्तेमाल कर सलमान को मारने की कोशिश कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि सलमान को मारने की सारी प्लानिंग अगस्त 2023 से अप्रैल 2024 के बीच हुई थी. करीब 60-70 लोग सलमान की छोटी-छोटी बातें देख रहे थे। पुलिस की जांच में पता चला कि वे लगातार सलमान खान के मुंबई स्थित आवास, पनवेल फार्म हाउस और गोरेगांव फिल्म सिटी के बीच यात्रा कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि सभी शूटर गोल्डी बराड और अनमोल बिश्नोई के आदेश का इंतजार कर रहे थे ताकि पाकिस्तानी कारतूसों से सलमान खान पर हमला कर सकें. बताया जा रहा है कि सभी शूटर पुणे, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे और गुजरात में छिपे हुए थे। ज्ञात हो कि बीते 14 अप्रैल को सलमान खान के मुंबई के बांद्रा में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चलाई गई थी। दरअसल खुलासा हुआ है कि बिश्नोई गैंग ये सब इसलिए कर रहा है क्योंकि वो सलमान खान से काले हिरण शिकार मामले का बदला लेना चाहता है. इसलिए वह सलमान खलान को सबक सिखाना चाहता है।

Related Articles