Entertainment

शाहिद अफरीदी को पाक के विश्वकप फाइनल में पहुंचने की उम्मीद

दुबई । पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि इस बार उनकी टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच सकती है। अफरीदी के अनुसार वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले एक टूर्नामेंट में हमारे लिए हालात अनुकूल नजर आते हैं। ऐसे में हमारी टीम को इसमें जीत मिल सकती है। पाक ने इससे पहले साल 2009 में टी20 विश्व कप जीता था। इसके अलावा टीम 2007 और 2022 सत्र के फाइनल में पहुंची थी। वहीं साल 2010, 2012 और 2021 में वह अंतिम-चार चरण तक ही पहुंची थी।
अफरीदी ने आईसीसी से कहा कि मुझे पता है कि टीम के लिए इस बार हालात अनुकूल हैं। हमारी तेज गेंदबाजी के साथ ही स्पिन आक्रमण अच्छा है। ऐसे में मुझे लगता है कि पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनानी चाहिए। साथ ही कहा कि हमारे स्पिनर भी अच्छे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी और मोहम्मद आमिर के साथ गेंदबाजी आक्रमण शुरु करेंगे।
साथ ही कहा कि विश्व की किसी भी क्रिकेट टीम की इतनी मजबूत गेंदबाजी नहीं है। हमारे सभी 4 तेज गेंदबाजों के पास बहुत कौशल है और यहां तक कि अब्बास अफरीदी जैसे बेंच पर बैठे गेंदबाजों के पास भी बेहतरीन कौशल है। अगर इतने अच्छे कौशल वाले खिलाड़ी इस विश्व कप में विश्व स्तरीय बल्लेबाजों के खिलाफ उतरेंगे तो वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे ही । उन्होंने कहा कि सभी पर बेहतर प्रदर्शन की बड़ी जिम्मेदारी भी होगी। अफरीदी ने कहा कि केवल हमारे बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट कम है, वह भी विशेष रुप से 7 से 13 ओवर के बीच। मुझे उम्मीद है कि उस चरण में स्ट्राइक रेट में सुधार होगा हालांकि फिर भी पाक टीम की जीत की काफी संभावना है। उन्होंने कहा कि कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमा सभी अहम भूमिका निभाते हैं और विश्व कप में पाक को जीत दिलायेंगे।

Related Articles