Entertainment

हीरामंडी में बहुत अच्छा काम किया है शर्मिन ने : फरदीन

एक्टर ने ट्रोलिंग को बताया सरासर गलत
मुंबई । वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को जितना पसंद किया गया, उतना ही शर्मिन सहगल को उनकी परफॉर्मेंस के लिए ट्रोल किया गया है ‘हीरामंडी’ में संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिल ने आलमजेब की भूमिका निभाई है लेकिन उनकी एक्टिंग को खराब बताकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया अब इस मामले में फरदीन खान शर्मिन सहगल के सपोर्ट में उतरे हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में फरदीन खान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये ट्रोलिंग बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हर किसी को यह हक है कि वो किसी की परफॉर्मेंस को पसंद करे या न करें, लेकिन ये ट्रोलिंग गलत है और बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्होंने हीरामंडी में बहुत अच्छा काम किया है। उनका रोल बहुत कॉम्प्लेक्स और चैलेंजिंग था। वो कुछ बड़े टैलेंट्स के साथ काम कर रही थीं। मुझे उनकी परफॉर्मेंस स्ट्रॉन्ग लगी और उनके करियर के लिए ये एक अच्छी शुरुआत थी।’ शर्मिन सहगल अपने मामा संजय लीला भंसाली को कई फिल्मों के लिए असिस्ट कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2019 में रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘मलाल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो कि मीजान जाफरी की भी डेब्यू फिल्म थी। इसे संजय लीला भंसाली ने ही प्रोड्यूस किया था।
हालांकि, कमाई के मामले में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई थी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 8 एपिसोड की वेब सीरीज है। उन्होंने इस सीरीज के जरिए डिजिटल डेब्यू किया है। 1 मई, 2024 से ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 190 देशों में दिखाई जा रही है। कुछ दिनों पहले ही सीरीज के दूसरे सीजन ‘हीरामंडी 2’ का ऐलान किया गया है। बता दें कि फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब प्यार पाया है।

Related Articles