दर्शकों को कार्तिक की चंदू चैम्पियन का बेसब्री से इंतजार
मुंबई । फैंस कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कार्तिक की बहुप्रतीक्षित फिल्म चंदू चैंपियन अगले महीने 14 तारीख को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पाटेकर की जिन्दगी पर आधारित है।
इसके लिए कार्तिक ने जबरदस्त मेहनत की है और उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई उनकी दाद दे रहा है। हाल ही चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज हुआ था। अब निर्माताओं ने बीते दिनों इसका पहला गाना सत्यानास जारी कर दिया है। इसे मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ गायकों में से एक अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस गाने में कार्तिक जबरदस्त नाचते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को शेयर करने के साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “आ रहा है आपका चैंपियन #सत्यानास करें, प्रस्तुत है मेरा पहला ट्रेन गीत, जो सभी पडोसिस को समर्पित है।
इससे आप नाचने लगेंगे और आपका पागलपन भी!! #चंदूचैंपियन #14जून।” फिल्म फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन को पर्दे पर लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कार्तिक ने मुरलीकांत का किरदार निभाया है। इसमें भुवन अरोड़ा और पलक लालवानी की भी अहम भूमिका है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। यह फिल्म 14 जून को थिएटर्स में दस्तक देगी।