हीरामंडी में अच्छी अदाकारी नहीं दिखाने पर शर्मिन हो रही ट्रोल
एक्ट्रेस का एक वीडियो हो रहा है वायरल
मुंबई । फिल्म हीरामंडी में शर्मिन सहगल को अच्छी अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस नहीं दिखाने की वजह से खूब ट्रोल किया गया।शर्मिन सहगल लगातार ट्रोल हो रही हैं।वह इस पर प्रतिक्रिया भी दे रही हैं।लेकिन एक बार फिर वह लोगों के निशाने पर हैं। अब उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह चिल्लाते हुए नजर आ रही हैं और अदिति को गुड स्कूल गर्ल बता रही हैं।
यह वीडियो क्लिप ‘हीरामंडी’ के प्रमोशन के दौरान का है।शर्मिन के साथ ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख दिख रही हैं। शर्मिन सहगल मीडिया से बात करते हुए कहती हैं, “अदिति एक गुड स्कूल गर्ल हैं।इसे प्लीज समझें कि वो क्लास में आएगी और टीचर कहेगा कि आपको अपना होमवर्क इस वक्त तक सबमिट करना होगा।अदिति बिल्कुल वही करेगी।वो वर्ड लिमिट से एक भी शब्द ज्यादा नहीं लिखेगी।तो अदिति पाबंद है।उसके हिसाब से सभी लेट हैं सिर्फ वो समय पर आती है.” शर्मिन सहगल ने इसे भले ही पॉजिटिव तरीके से बोला हो।लेकिन उनके हाई टोन को लोग जलन बता रहे हैं।लोगों का कहना है कि वह अदिति के साथ अपनी तुलना कर रही हैं।एक यूजर ने लिखा,”कितनी जलन हो रही हैं इन्हें, अदिति से मुकाबला करने चली है।खुद एक्टिंग भी नहीं कर सकती.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा,”यहां बोल रही हैं, इतने तो हीरामंडी में भी नहीं बोले.” एक ने लिखा, “आप ऐसे कैसे चिल्ला रही हैं? अदिति आपसे ज्यादा प्रतिभाशाली है.” एक ने लिखा, “ये चिढ़ती है क्या अदिती से… ऐसा लगता है इसके इंटरव्यू से… खैर ये वो स्टुडेंट है, जो अपना होमवर्क नहीं करके आती है और दूसरे होमवर्क दिखाए तो चिढ़ जाती है कि इसकी में मैं पकड़ी जाऊंगी।”
बता दें कि ‘हीरामंडी’ हर किरदार और एक्ट्रेस की खूब चर्चा हो रही है। मनीषा कोइराला के किरदार मल्लिका जान रहा हो या फिर शर्मिन सहगल के रोल आलमजेब का। हीरामंडी के खूब तारीफें हो रही हैं। शो स्ट्रीम होने के बाद भी सभी एक्ट्रेस प्रमोशन करते नजर आई थीं।अब वे शो की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। सबसे ज्यादा लाइमलाइट में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा और मनीषा कोइराला रहीं।