Madhya Pradesh

 माँ तुझे प्रणाम’ योजना के आवेदन 10 तक 

भोपाल । देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत “माँ तुझे प्रणाम” योजना प्रदेश के युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करने एवं भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराने के लिये 15 से 25 वर्ष तक आयु ( 31 दिसंबर 2023 तक हो) समूह के 10 युवाओं का चयन विकासखण्ड स्तर पर (05 युवक एवं 05 युवतियों) एन.सी.सी. से 01, एन. एस. एस. से 01, खिलाड़ी 01, मेधावी छात्र 01 एवं 01 स्काउट का चयन किया जाना है।

युवाओं का चयन आवेदन पत्र प्राप्त कर लॉटरी के माध्यम से चयन समिति द्वारा किया जावेगा। एक युवा एक ही स्थान पर जा सकेगा। पूर्व में अनुभव यात्रा पर भेजे गये युवाओं का चयन नहीं किया जावेगा।

युवाओं को आवेदन पत्र के संलग्न निर्धारित प्रपत्र अनुसार फिटनेस सर्टिफिकेट / चिकित्सा, जोखिम एवं संबंधित थाने से चरित्र प्रमाण-पत्र भी जमा करना होगा।

योजना के आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में 10 जून 2023 तक प्राप्त कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून 2023 है। 

Related Articles