Madhya Pradesh

जिले में 11 नवीन कृषि साख सहकारी समितियों का होगा गठन


भोपाल ।
कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में नवीन कृषि साख सहकारी समितियों के गठन पर चर्चा हुई और बैरसिया क्षेत्र में 11 नवीन कृषि सहकारी समिति के बनाए जाने की स्वीकृति दी गई।

 विधायक विष्णु खत्री ने आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयन सहकारी संस्था को पत्र लिखकर नई समिति गठन की मांग की थी जिस पर शासन से प्राप्त निर्देश पर कलेक्टर भोपाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। 

 बैठक में 11 नवीन समितियां चाटाहेडी, तरावली, रमपुरा, दिल्लौद, सिंधोड़ा, खाताखेड़ी, कोलूखेड़ा, बेहरावल, बागसी, परसौरा, अर्रावती, दामखेड़ा, डुंरिया, धतूरिया, तारासेवनिया और कुठार यह समितियां गठित की गई है। 

 इसके पूर्व भोपाल को-ऑपरेटिव सेन्ट्रल बैंक के अंतर्गत उप समितियां कार्यरत है। नवीन कृषि साख सहकारी समिति का गठन कृषकों को बीज, खाद एवं ऋण जैसी अन्य सुविधाओं के लिए किया गया है। पैक्स पुर्नगठन के न्यूनतम मापदंड ऋण व्यवसाय 3 करोड़ 10 किलोमीटर की परिधि का क्षेत्र 5 हजार हैक्टेयर कृषि रकबा तथा 1 हजार सदस्य संख्या होना चाहिए। 

 मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में पैक्स समितियों के पुर्नगठन के संबंध में समितियों के चिन्हाकन के लिए कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सदस्य सचिव मुख्य कार्यपालन अधिकारी को-ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड समिति सदस्य, उपायुक्त सहकारिता विनोद सिंह, उप संचालक कृषि सुमन प्रसाद, उप संचालक पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग डॉ. अजय रामटेके, उप संचालक उद्यानिकी विभाग श्री कुशवाह, सहायक संचालक मत्स्योद्योग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Related Articles