Madhya Pradesh

अवैध रिफिलिंग करते पाए जाने पर 41 गैस सिलेंडर किए जब्त


भोपाल ।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शनिवार को अचानक छापा मार कार्रवाई करते हुए। अवैध रूप से गैस सिलेंडर भंडारण और गैस रिफिलिंग करते पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया है। 

             जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी मीना मालाकार ने बताया की पिपलानी क्षेत्र में लगातार गैस के सिलेंडर में काम दिए जाने की सूचना मिल रही थी ।

       कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में खाद्य विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण , जाँच कार्य किए जा रहे हैं, इसी क्रम में शनिवार 20 मई 2023 को मीना मालाकार जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को सूचना मिलने पर संयुक्त जांच दल द्वारा राजीव सिरोटिया निवासी मकान नंबर 114 सुंदर नगर पिपलानी भोपाल की अवैध घरेलू गैस सिलेंडर भंडारण एवं एवं गैस रिफिलिंग के संबंध में आकस्मिक जांच की गईl

  जांच में 41 खाली एवं 5 भरे घरेलू गैस सिलेंडर एवं एक 5 किलोग्राम का व्यवसायिक गैस सिलेंडर अवैध रूप से से संग्रहित पाया गया। साथ ही 5 नग गैस अंतरण यंत्र एवं एक इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा पाया गया। अवैध रूप से रखे हुए गैस 47 सिलेंडर, गैस अंतरण यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा कुल 109199/-राशि की सामग्री जप्त किया गया। राजीव सिरोठिया के विरुद्ध द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय वितरण एवं विनियमन आदेश 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर प्रकरण निर्मित कर कलेक्टर न्यायालय में आगामी कार्रवाई के लिये प्रस्तुत किया जाएगा।

       जांच दल में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भोपाल पुष्पराज पाटिल, सनद शुक्ला,  मयंक द्विवेदी एवं मोहित मेघवंशी शामिल थे। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख़्त कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी ।

Related Articles