Madhya Pradesh

29 अप्रैल के आंदोलन को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग में हुई द्वार सभा

 

भोपाल । 17 सूत्री मांगों को लेकर 29 अप्रैल को पूरे प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा राजधानी भोपाल में नीलम पार्क में धरना दिया जाएगा। धरने की सफलता को लेकर विभागों में द्वार सभा की जा रही है। बुधवार 27 मार्च को नगरीय प्रशासन विभागीय समिति के अध्यक्ष अरुण भार्गव के नेतृत्व में द्वार सभा रखी गई । इस सभा में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ भोपाल जिले के अध्यक्ष मोहन अय्यर प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी, दामोदर,अवतार सिंह,आरिफ अली,लिपिक संघ से रत्नेश सोधिंया,नगरीय प्रशासन चतुर्थ श्रेणी के अध्यक्ष लालता प्रसाद पांडे आदि ने 29 तारीख को होने वाले धरने को सफल बनाने की अपील उपस्थित कर्मचारियों से की इस अवसर पर अपनी मांगों को लेकर कर्मचारीयों द्वारा नारेबाजी भी की गई। गुरुवार दोपहर 1 बजे विंध्याचल भवन पर द्वार सभा का आयोजन रखा गया है।

Related Articles