Madhya Pradesh

बारदाना गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक


कटनी ।
रविवार सुबह लक्ष्मी बारदाना गोदाम में भीषण आग लगी थी जिससे बहुत सारा बारदाना जलकर खाक हो गया। इससे नुकसान का अंदाजा 50 से 60 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकता है।

आग के फैलाव को कम करने के लिए अधिकांश मामलों में एक अच्छी तरह से तैयार और सुरक्षित अग्निशामक प्रणाली होना चाहिए। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए, सुरक्षा नियमों का पालन करना, नियमित रूप से अग्निशामक उपकरणों की जांच करना और अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना बहुत आवश्यक होता है।

कटनी में लक्ष्मी बारदाना गोदाम में रविवार सुबह भीषण आग लगने से करीब 50 से 60 लाख का बारदाना जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 22 गाड़ियां भी आग पर काबू नहीं पा सकीं, करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका।

कटनी जिले के बारदाना गोदाम में भीषण आग लग गई और लाखों रुपये के बारदाने जलकर खाक हो गए हैं। इस तथ्य के बारे में सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को हड़कंप की स्थिति निर्मित हुई और वे तुरंत कार्रवाई करने के लिए उपलब्ध हो गए।

फायर ब्रिगेड के प्रयासों के बावजूद, आग काबू में नहीं आई थी और इससे गाड़ियों को आग से बचाना और खाक की सफाई करना भी बहुत मुश्किल हुआ होगा।

इस तरह के हादसों को रोकने के लिए हमेशा सतर्क रहना आवश्यक है और सुरक्षा नियमों का पालन करना भी बहुत जरूरी है।

चाका ग्राम पंचायत के सामने बने मेसर्स लक्ष्मी बारदाना गोदाम से सुबह करीब पांच बजे आग की लपटों के साथ निकलता धुआं देखने के बाद संचालक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियों के साथ पहुंचे पुलिस बल ने आस पास लोगों को सतर्क करते हुए जेसीबी से गोदाम की दीवार तुड़वाई ताकि आग पर काबू पाया जा सके।

 इस दौरान फायर ब्रिगेड की एकाएक पांच गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी थी, लेकिन आग इतनी ज्यादा विकराल थी कि 22 गाड़ियों मिलकर भी आग पर काबू नहीं पा सकीं। फायर ब्रिगेड के इंचार्ज ने बताया कि 22 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने भेजी गई थीं। राहत एवं बचाव कार्य में 16 कर्मी लगे हुए थे। करीब तीन से चार घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद अंदर पर काबू पाया जा सका।

वहीं, मेसर्स लक्ष्मी बारदाना के संचालक रवि रंजन ने बताया कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, जहां गोदाम से निकलते धुएं को देख पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने आकर आग पर पानी डालने का काम शुरू किया। गोदाम चार हजार वर्गफुट के एरिया में बना हुआ है, जिसमें पांच लाख के करीब बरदाना रखा हुआ था, जिसकी कीमत 50 से 60 लाख है, जो लगभग जलकर खाक हो चुका है। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है।

Related Articles