Madhya Pradesh

विध्वंस से सड़क, नाली गंदा करने वालों पर होगी कार्यवाही : नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव

 

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए नगरवासी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में करें सहयोग…

नर्मदापुरम  । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के निर्देशन एवं सीएमओ नवनीत पांडे के निर्देशन में सीएन्डडी मैटेरियल हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें नगर पालिका के दल द्वारा जिसके घर के सामने सीआईडी है संबंधित से उपयोगिता शुल्क साथ सीआईडी हटाने का कार्य किया जावेगा । बार-बार रोड नाली को गंदा करने एवं रोड पर सीएन्डडी फेंकने पर जुर्माने की कार्रवाई की जावेगी। स्वच्छता नोडल दीक्षा तिवारी द्वारा बताया गया कि संचनालय के आदेशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को ध्यान मे रखते हुए शहर को साफ स्वच्छ बयाने रखने के लिये निर्माण एवं विध्वंसय (सी.एंड.डी ) मैटेरियल संग्रहण हेतु एकदिवसीय राज्यव्यापी अभियान चलाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं l नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे द्वारा सभी अधिकारी समस्त उपयंत्री वार्ड दरोगा समयपाल 15 मई को विशेष अभियान चलाकर समस्त वार्ड के मुख्य मार्ग, गलियां इत्यादि से संबंधित निर्माण एवं अविशिष्ट का संग्रहण किया जाना के निर्देश दिए हैं। अपने घरों से निकलने वाले निर्माण एवं विध्वंस सीएन्डडी वेस्ट मटेरियल (मलवा) को रोड एवं नाली पर ना फेंके। मटेरियल को उठाना सुनिश्चित हो सके नहीं उठाए जाने पर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने लोगों से अपील की है कि अपने शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में नर्मदा की पावन नगरी की परिषद् को सहयोग करें।

Related Articles