Madhya Pradesh

अखिल भारतीय सहरिया समाज महासभा 26 मई को निकलेगा ज्ञापन रैली


भोपाल ।
प्रदेश के सहारिया समाज के द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर राजधानी भोपाल में रैली निकलने की योजना है जो आगामी 26 मई को हुजुर तहसील परिसर से प्रारंभ होकर कलेक्टर कार्यालय तक निकली जाएगी। अखिल भारतीय सहरिया समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह सेमरिया ने बताया कि महासभा द्वारा निरंतर कई वर्षों से सहरिया जन जाती की समस्याओं को संविधानिक तरीके से शासन प्रशान के समक्ष रखकर अवाज उठाई जा रही है। एवं हक अधिकारों की लड़ाई निरंतर लड़ी जा रही है। आपको ज्ञात हो कि म.प्र. में सहरिया जनजाती को विशेष पिछड़ी जनजाती में शामिल कर कई विशेष योजनाओं का लाभ ग्वालियर चम्बल संबांग में निवास रत सहरिया समाज को बिना लिखित परीक्षा के पटवारी बाबू, पुलिस नाकेदार भ्रत आदि नौकरी दी जा रही है। एवं सहरिया महिलाओं को लगभग 5 वर्ष से पौष्टिक आहार हेतु प्रत्येक माह 1 हजार रू. दिया जा रहा है। एवं वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत 4 हेक्टेयर भूमि का विशेष पट्टा दिया जा रहा है। परन्तु भोपाल संभाग के जिले सीहोर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन भोपाल में निवासरत सहरिया समाज को लाभ नही दिया रहा है। जबकि सहरिया समाज महासभा द्वारा कई वर्षो से शासन प्रशासन से मांग की जा रही है। इससे पूर्व वर्ष 20/09/18 में शमशाबाद से सहरिया न्याय पदयात्रा निकाल कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 22/09/18 को सी.एम. हाउस पर हजारों की संख्या में सहरिया समाज द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सहरिया समाज महासभा फूलसिंह सेमरिया के साथ भोपाल में ज्ञापन दिया गया था। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा जल्द लाभ दिलाने हेतु आश्वासन दिया गया था। परन्तु आज तक कोई लाभ नही दिया है। जबकि 31 मई 2018 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में म.प्र. शासन द्वारा राजपत्र जारी कर पूर्व के जिलों के साथ भारिया जनजती के लिए छिंदवाड़ा एवं शिवनी जिलों को जोड़ा गया है । सहरिया समाज महासभा द्वारा निरंतर मांग की जा रही है। विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोरं के बाद भोपाल में मुख्यमंत्री को याद दिलाने हेतु 26 /05 / 23 को सहरिया समाज द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा । जिसमें सहरिया समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष फूलसिंह सेमरिया जी एवं प्रदेश एवं भोपाल संभाग के सहरिया समाज महासभा के पदाधिकारी गण शामिल होंगे भोपाल जिला के सहरिया जनजाति के जाती प्रमाण पत्रों में आ रही समस्या का सरलीकरण किया जायें जैसी मांगों को लेकर ज्ञापन रैली निकाली जाएगी।

Related Articles