Madhya Pradesh

गोहद में टिकिट को लेकर जाटव समाज के खिलाफ हुए सभी समाज

किसी दूसरे समाज को जो पार्टी प्रत्याशी नए उसका करेंगे समर्थन


गोहद /भिंड । जिले के गोहद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से लोगों की मांग चुनाव में नॉन जाटव समाज के व्यक्ति को टिकट दिया जाए। इस मांग के समर्थन में गोहद में ब्राह्मण, गुर्जर जात, कुशवाह, माहौर, मुस्लिम समुदाय के समाज के प्रबुद्ध जन एकत्रित हुए। सभी समाज ने जाटव समाज समाज के प्रत्याशी का विरोध किया है। एकत्रित हुए समाज के लोगों ने कहा कि विगत कई वर्षों से गोहद विधान सभा पर एक ही समाज को प्रतिनिधित्व मिलता रहा है। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जिम्मेदार है। इस बार के विधानसभा के चुनाव में जाटव समाज को छोड़कर अन्य समाज ने बैठक कर राजनीतिक पार्टियों को संदेश दिया है की नॉन जाटव समाज को प्रत्याशी बनाया जाए। अन्यथा सभी समाज के लोग विरोध स्वरूप सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। 
बीजेपी ने लालसिंह आर्य को टिकिट और कांग्रेस से वर्तमान विधायक मेवाराम को दिया जा जाने की तैयारी है। गोहद विधानसभा सीट से 35 साल पहले खटीक समाज चतुर्भुज भदकारिया को प्रत्याशी बनाया था उसके बाद से किसी भी राजनीतिक दल ने किसी दूसरे समाज की तरफ पलट कर नहीं देखा। गोहद एससी आरक्षित विधानसभा क्षेत्र है। ऐसे में यहां पर सिर्फ जाटव के अलावा माहौर, खंगार, खटीक, के अलावा और भी समाज हैं उनको प्रतिनिधित्व का मौका दिया जाना चाहिए। 

Related Articles