Madhya Pradesh

बैंकर्स प्रधानमंत्री की भावनाओं के अनुरूप कार्य करें : मनोज तोमर 

 

ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर के सभापति मनोज तोमर के द्वारा ग्वालियर नगर निगम स्थित मीटिंग हॉल में समस्त बैंकों के रीजनल मैनेजर , डिस्टिक कोऑर्डिनेटर एवं ब्रांच हेड की मीटिंग में बेन्कर्स को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी बेंक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए पीएम स्व निधि योजना एवं अन्य रोजगार व हितग्राही मूलक योजनाओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें एवं सभी गरीब हितग्राहियों को सम्मान पूर्वक तरीके से ऋण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। 

          मनोज तोमर के द्वारा कहा गया कि पीएम स्व निधि योजना के हितग्राही छोटे-छोटे गरीब ठेले वाले , फेरी वाले रेहड़ी वाले बहुत ईमानदार होते हैं जिनको यदि समय पर ऋण उपलब्ध होता है तो उस पूंजी से वे रोजगार करते हैं एवं समय पर बेंक को किश्त चुकाते हैँ। जिससे देश की रोजगार की समस्या का भी समाधान होता है, वही यह सभी गरीब लोग समाज के साहूकार सूदखोर के चंगुल से भी बच जाते हैं । इसीलिए सभी बैंक को मानव सेवा भावना के अनुरूप इन गरीबों को सम्मान पूर्वक बैंक से ₹10000 , 20000 एवं ₹50000 के ऋण उपलब्ध कराने चाहिए । यह न केवल सभी बैंक का दायित्व है बल्कि इसमें उत्साह से कार्य करने पर उनको पुण्य की प्राप्ति भी मिलेगी।  

    इस संबंध में सभापति के द्वारा कहा गया कि नगर निगम जिस प्रकार से आम जनता की सेवा करता है बैंक की सेवा करता है स्वास्थ्य पेयजल स्ट्रीट लाइट आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराता है वैसे ही आपको भी नगर निगम एवं आम जनता का सहयोग करते हुए उसी भावना से कार्य करना चाहिए।* यदि बैंकर गरीब जनता एवं नगर निगम का सहयोग नहीं करेंगे तो भविष्य में बैंक को भी नगर निगम की सेवाओं का सहयोग नहीं मिल सकेगा। नगर निगम हमेशा गांधीगिरी से काम नहीं करेगा जरूरत पड़ी तो सख्ती से भी हितग्राहियों का काम कर आएगा।

     उल्लेखनीय है कि कल 22 मई 2023 को सभापति मनोज तोमर को बहुत से हितग्राहियों ने अवगत कराया था कि भारतीय स्टेट बैंक कंपू शाखा के ब्रांच मैनेजर नरेश कुमार जालान के द्वारा उन्हें अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। इसके पश्चात सभापति मनोज तोमर के द्वारा बैंक में पहुंचकर बैंक मैनेजर से हितग्राहियों को तत्काल ऋण वितरित करने का अनुरोध किया था वहीं पर उनके द्वारा बैंक मैनेजर की एवं प्रबंधन की संवेदनशीलता को जगाने के लिए एवं स्वच्छता का संदेश देने के लिए गांधीगिरी भी करते हुए बैंक की साफ-सफाई भी करवाई गई थी।  

         बाद में आज नगर निगम ग्वालियर के आयुक्त के निर्देश परनगर निगम ग्वालियर की सभी बैंक के रीजनल मैनेजर की मीटिंग बुलाई गई एवं उनको मीटिंग में माननीय सभापति जी द्वारा उक्त निर्देश दिए गए मीटिंग में नगर निगम अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता नोडल ऑफीसर मिनी अग्रवाल अग्रणी बैंक प्रबंधक भदोरिया एनयूएलएम का स्टाफ एवं समस्त बैंक डिस्टिक कोऑर्डिनेटर एवं रीजनल मैनेजर उपस्थित थे I

Related Articles