Madhya Pradesh

बीडीए का लीज फ्री होल्ड शिविर आज से आरंभ


भोपाल ।
भोपाल विकास प्राधिकरण के द्वारा सभी उपभोक्ताओं को अपनी भूमि, आवास को फ्री होल्ड करने के लिए आज से शिविर की

एमपी लगाया जा रहा है जो आगामी 23 मई तक कार्यालय समय में जारी रहेगा। यह बीडीए का फ्री होल्ड करने के लिए दूसरा चरण है। भोपाल विकास प्राधिकरण द्वारा जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के अर्न्तगत 20 से 23 मई 2023 तक दिन में 11 बजे से दो बजे तक योजना स्थल पर शिविर आयोजित किये जावेगे प्राधिकरण की कटारा हिल्स, वेदवती एम.पी. नगर शाहपुरा, साकेत नगर एवं कोहेफिजा, योजना एंव कालोनी में लीज फ्री होल्ड, लीज नवीनीकरण एवं नामान्तरण इत्यादि कार्य हेतु स्थल पर शिविर लगाकर आम जनों की मौके पर समस्याओं का समाधान किया जावेगा। शिविर स्थल पर योजना से संबंधित प्रभारी एवं तकनीकी अमला भी उपस्थित रहेगा। उल्लखेनीय है कि भोपाल विकास प्राधिकरण द्वारा “जन सेवा अभियान के अर्न्तगत 13 से 16 मई 2023 तक प्रथम चरण के अर्न्तगत योजना स्थल पर शिविर आयोजित किया गया था जिसमें लगभग 500 प्रकरणो का निराकरण किया गया था। आंवटियों द्वारा काफी अच्छा प्रतिसाद प्राधिकरण को दिया गया था।

शिविर में लीज फ्री होल्ड, नामान्तरण एवं लीज नवीनीकरण के फार्म का वितरण भी स्थल पर कराया जावेगा। उक्त शिविर के आयोजन से प्राधिकरण के आवंटियों को सुविधा प्राप्त होगी एवं उनको अब उक्त कार्य हेतु प्राधिकरण मुख्यालय नहीं जाना पडेगा।

Related Articles