Madhya Pradesh

पीएफ में जमा राशि अडानी ग्रूप में लगाना कर्मचारियों के साथ विश्वासघात

भोपाल । सेवानिवृत्त अर्ध-शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने अर्ध-शासकीय निगम, मण्डलों, सहकारी संस्थाओं, उपक्रमों और निजी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के कर्मचारी भविष्य निधि में जमा राशि का विरोध किया है। उन्होंने बताया है कि ई पी एफ ओ ने कर्मचारियों के पी एफ में जमा राशि को अडानी ग्रुप में लगाया है, जो कि कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। इस वजह से, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पी एफ में जमा राशि का पूर्ण अंतिम भुगतान नहीं किया जा रहा है। यह न्यायसंगत नहीं है। संघ ने पीएफ की संपूर्ण राशि का एक मुश्त भुगतान करने का अनुरोध किया । अनुरोध करने वालों में प्रो. कलिका प्रसाद यादव जे एस राठौर एन एस यशलहा अनिल बाजपेई अरुण वर्मा अनिल गुप्ता एस पी एस चौहान एस सी उपाध्याय आर एस रघुवंशी श्यामसुंदर शर्मा आर एन कौल अनिल जैन पी सी जैन सुभाष नेमा महेश त्रिवेदी ओ पी सोनी ए के ब्यौहर पी एल शर्मा एस एल वर्मा एम एल जैन आर सी जैन आर के बाजपेई अनेकों सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल है।

Related Articles