Madhya Pradesh

Bhopal crime news : बेवकूफी से झांसा :गड्डी गैंग के आरोपी गिरफ्तार

 

Bhopal : थाना हनुमानगंज भोपाल मे सिलसिलेवार घटित धोखाधडी की बारदातो हो रही इसी  दौरान 3 मार्च 2023 को 60 वर्षीय वृद्ध महिला निवासी मंगलवारा भोपाल एवं दिनांक 23 मार्च 2023 को 55 वर्षीय महिला निवासी फूटा मकबरा के साथ घटित घटना के संबंध मे थाना हनुमानगंज मे अप.क्र.139/23 धारा 420 भादवि. तथा 193/23 धारा 420 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पीडित महिलाओं के बताये अनुसार घटनास्थल के समीप पीडित महिलाओं को अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा प्रवंचना करते हुए झांसा देकर जेवरात लिए गए तथा कागज के टुकडो की बनी गड्डी देकर धोखाधडी की घटना घटित की गई।
 थाना हनुमानगंज भोपाल मे सिलसिलेवार घटित धोखाधडी की बारदातो को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस के वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर आरोपियो की अविलंब गिरफ्तारी करने निर्देशित किया गया।
अंतर्राज्यीय गिरोह का पकड़ा जाना
पुलिस की विशेष टीम द्वारा घटनास्थल व घटनास्थल से लगे मार्गो के सीसीटीटीव्ही कैमरो की फुटेज संकलित करते हुए तकनीकी साक्ष्य संकलित कर ह्यूमन इन्टेलीजेन्स व मुखबिरतंत्र के आधार पर अंतर्राज्यीय गिरोह के 03 सदस्यो औबेदुल्लागंज टोल नाका होशंगाबाद रोड मे पकडा गया पूछताछ पर आरोपियो ने थाना क्षेत्रान्तर्गत महिलायो के साथ 02 घटनाएं घटित करना स्वीकार किया है।
बरामदसम्पत्ति- आरोपियो से हिस्से मे आये नगदी रूपये बरामद किये गये है गिरोह के सरगना आरोपी धनीराम सोलंकी उर्फ सूरज पिता स्व. बालचंद नि. छट पूजा पार्क के पास म.नं. J-21 सावदा जे.जे. कालोनी नई दिल्ली को पुलिस रिमाण्ड मे लेकर सोने के जेवरात दिल्ली मे बरामदगी की जाना है ।
यह सूचित करने के लिए शुभ है कि पुलिस की विशेष टीम ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 03 सदस्यों को आबेदुल्लागंज टोल नाका होशंगाबाद रोड में पकड़ा है और उनसे बरामदसम्पत्ति में नगदी रूपये भी बरामद किये गए हैं।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान महिलाओं के साथ 02 घटनाओं को स्वीकार किया है। इस संबंध में धनीराम सोलंकी उर्फ सूरज नाम का एक आरोपी गिरोह के सरगना होने के अलावा सोने के जेवरात को बरामद किया गया है। आरोपी को दिल्ली में पुलिस रिमांड में लेकर जाँच की जाएगी।

Related Articles