Madhya Pradesh
Bhopal crime news ; सगाई के कुछ दिनों बाद युवक ने की आत्महत्या
Bhopal : मध्यप्रदेश की राजधानी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की कुछ दिनों पहले ही सगाई हुई थी। फिलहाल, युवक ने आत्महत्या क्यों किया, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
राजधानी भोपाल के ग्रामीण थाना नजीराबाद क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
युवक की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी। पुलिस और परिजनों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि युवक शादी नहीं करना चाहता था, किसी दूसरी युवती से शादी करना चाहता था या किसी अन्य कारण से खुदकुशी की है। पुलिस अब उसके मोबाइल को जप्त कर जांच शुरू कर दी है।
नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया, चैन सिंह बंजारा (23) पुत्र गुमान सिंह बंजारा खारखैड़ा गांव का रहने वाला था और वह मजदूरी करता था। सोमवार दोपहर घर में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले ही उसकी सगाई हुई थी।
सगाई के बाद वह बहुत खुश था, अब उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है। थाना प्रभारी ने बताया, घर के जवान बेटे द्वारा आत्महत्या करने के बाद माता-पिता बदहवाश हालत में हैं। ऐसे में उनके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं, पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।