Madhya Pradesh

Bhopal : समर्थन मूल्य स्थगित

Bhopal : भोपाल संभाग में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 31 मार्च तक स्थगित किया गया है । 
जिला आपूर्ति अधिकारी मीना मालाकार ने बताया कि शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलो में विगत सप्ताह गेहूं की खड़ी फसल पर असामयिक वर्षा के कारण गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ जाने से इन्दौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलो में उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर नमीयुक्त गेहूं विक्रय के लिए पहुंच रहा है, जिसके फलस्वरूप उपार्जन केन्द्रों पर निर्धारित एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी संभव नहीं हो पा रही है। 
जारी आदेश में कहा गया है कि किसानों को अपनी गेहूं फसल को सुखाकर निर्धारित नमी मात्रा अनुसार गेहूं विक्रय करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टि से इन संभागों में 28 से 31 मार्च 2023 तक गेहूं उपार्जन कार्य स्थागित किया जाता है । ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा उक्त अवधि में गेहूं विक्रय हेतु किए गए स्लॉट बुकिंग को निरस्त किया गया है । कृषक द्वारा सुविधा अनुसार पुनः स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।

Related Articles