Madhya Pradesh

रेडक्रास में वीर सावरकर की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित

 

भोपाल। भारतीय रेडक्रास सोसायटी राज्य द्वारा 28 मई 2023 (रविवार) को स्वातंत्र्यवीर विनायक दमोदर सावरकर की जयंती के अवसर पर रेडक्राॅस ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ श्री सावरकार जी एवं भारत माता की चित्र पर माल्यार्णण कर किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. डी.पी. अग्रवाल, नगरीय प्रशासन विभाग के प्रबंधक उदय भान, ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. ओ.पी श्रीवास्तव , एनएसएस के राहुल परिहार सहित रेडक्रास चिकित्सालय एवं कार्यालय के अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान डाॅ. डी.पी. अग्रवाल, अधीक्षक रेडक्रास चिकित्सालय ने कहा कि रेडक्रास राज्य शाखा के चेयरमैन डाॅ. गगन कोल्हे, वाईस चेयरमैन भरत झंवर कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव एवं जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आज स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी की जयंती पर रेडक्रास ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। स्वंतत्र्यवीर सावरकारजी भारत के महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसुधारक, इतिहासकार, राष्ट्रवादी नेता तथा विचारक थे।

 नगरीय प्रशासन विभाग के प्रबंधक उदय भान द्वारा स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक विनायक दामोदर सावरकर का जन्म महाराष्ट्र के नासिक जिले के भगूर ग्राम में 28 मई 1883 को हुआ था और इनके मृत्यु 26 फरवरी 1966 में हुई थी। भारत के महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसुधारक, इतिहासकार, राष्ट्रवादी नेता तथा विचारक थे। उन्हें प्रायः स्वातंत्र्यवीर और वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित किया जाता है। हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर जी को जाता है। उन्होंने परिवर्तित हिन्दुओं के हिन्दू धर्म को वापस लौटाने हेतु सतत प्रयास किये एवं इसके लिए आन्दोलन चलाया।

  रेडक्रास ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 40 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। इसी के साथ रेडक्रास द्वारा अन्य स्थानों पर भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जहां पर 60.लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।

                    

Related Articles