Madhya Pradesh

नेशनल लोक अदालत के लिए प्रचार रथ रवाना

 

भोपाल । 13 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के लिए जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहनों को रवाना किया गया। 

प्रचार वाहनों द्वारा जिंगल्स एवं फ्लेक्स बैनर के माध्यम से नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार भोपाल के विभिन्न शहरी व सुदूरवर्ती ग्रामों में किया जावेगा। 

  इस दौरान जिला न्यायाधीश /सचिव एस.पी.एस. बुंदेला, जिला न्यायाधीश सुरेश कुमार सूर्यवंशी, जिला न्यायाधीश कु. शैलजा गुप्ता मैडम, जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह एवं विद्युत विभाग के उप महाप्रबंधक नवनीत गुप्ता, अंकित पालीवाल, राकेश कपिल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles