Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश युवा नीति के तहत स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया 


भोपाल ।
तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 10 शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना हेतु संस्थाओं को चिन्हित किया हैl इसके तहत सरदार वल्लभभाई पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भोपाल को समन्वय सचिवालय के रूप में कार्य करने के साथ-साथ अन्य संस्थाओं को नेतृत्व प्रदान करने हेतु चयनित किया गया हैl

स्टार्टअप के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरदार वल्लभभाई पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भोपाल ने इनोवेशन क्लब की स्थापना की है, जिसमें सभी विभाग के फैकल्टी सदस्य एवं छात्रों को सम्मिलित किया गया हैl इनोवेशन क्लब के माध्यम से स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है l

 इसी के तहत संस्था सरदार वल्लभभाई पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भोपाल द्वारा 19 एवं 20 मई को प्रथम हेकाथान का आयोजन संस्था स्तर पर कर रहा है जिसमें संस्था मैं अध्ययनरत छात्रों की 18 टीमें प्रोजेक्ट /कंसेप्ट/ इनोवेशन आइडिया से संबंधित अपना प्रेजेंटेशन, प्लान प्रेजेंट कर रही हैं l ताकि संस्था उन्हें प्रोत्साहित कर मिनी स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित कर सके l

 इसमें विभिन्न विभागों के लगभग 100 छात्र भाग ले रहे हैंl  

आज प्रथम दिवस के दिन डॉक्टर आभा ऋषि , एग्जीक्यूटिव हेड मध्य प्रदेश स्टार्टअप सेंटर विजय आनंद सक्सेना एवं संस्था प्राचार्य डॉ केवी राव ने संबोधित किया l Key Note स्पीकर के रूप में डॉ आभा ऋषि ने संस्था में अध्यनरत छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया जिससे संस्था में अध्ययनरत छात्र छात्रा मध्य प्रदेश युवा नीति के तहत मिनी स्टार्टअप शुरू करने हेतु मोटिवेट हुएl

कार्यक्रम का आयोजन प्रोडक्शन विभाग के द्वारा किया गया जिसके समन्वयक शरद सक्सेना एवं मुकेश कटारिया है एवं कार्यक्रम का संचालन श्वेता द्वारा किया गया।

Related Articles