Madhya Pradesh

कोलार सिक्स लेन रोड नवंबर से पहले पूर्ण करे : कलेक्टर

 


र्वधर्म में गोल चौराहे तक 32 मीटर  चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटने के निर्देश दिए


भोपाल ।।कलेक्टर आशीष सिंह ने कोलार सिक्स लेन का  निरीक्षण किया, पीडब्ल्यूडी व नगर निगम को निर्देश दिए की चुना भट्टी से कोलार चौराहे तक बनने वाली 30 मीटर की रोड के लिए जगह की आवश्यकता होने पर शासकीय भूमि  पर निर्मित दुकान मकानों पर लाल निशान लगाएं और अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई शुरू करे।  एसडीएम टी टी नगर श्री श्रीवास्तव की  को निर्देश दिए की नगर निगम के साथ मिलकर दोनो और से अतिक्रमण हटाए।
कोलार चौराहे से गोल चौराहे तक 32 मीटर की रोड बनना है इसके लिए भी जमीन की आवश्यकता होने पर  शासकीय भूमि पर लाल निशान लगाकर कोलार एसडीएम अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई करे,। इसके साथ ही यदि 32 मीटर दायरे मे निजी भूमि आ रही है तो नगर निगम आयुक्त भूमि स्वामी को अतिरिक्त एफ ए आर और टी डी आर देने के प्रस्ताव पर चर्चा कर सिक्स रोड निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराए।
कलेक्टर आशीष सिंह के साथ निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त के व्ही एस चौधरी कोलसानी, एसडीएम संजय श्रीवास्तव, और क्षितिज शर्मा , पीडब्ल्यूडी के ई श्री अविनेश और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर आशीष सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और ठेकेदार को निर्देश दिए है की नवंबर से पहले 15 किमी के सिक्स रोड का निर्माण पूर्ण करना है। इसके लिए एक साइड से तीन जगह काम शुरू किया जाए जिससे एक साइड के रोड का काम दो माह में पूर्ण किए जा सके। एक रोड निर्माण के बाद दूसरे साइड के रोड का निर्माण काम शुरू हो और यातायात भी अवरुद्ध नहीं हो। रोड निर्माण की गति को बढ़ाया जाए और अतिक्रमण को हटाने की कर्रवाई भी एसडीएम तुरंत शुरू करे।

Related Articles