Madhya Pradesh

कलेक्टर ने जिले के उपार्जन केन्द्रों का दौरा किया

भोपाल । गुरूवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने बैरसिया ब्लॉक के गौरव वेयरहाउस रतुआ रतनपुर तथा सरजू वेयरहाउस, ग्राम पंचायत हर्राखेडा पहुंचकर गेहूं खरीदी की वस्तुस्थिति का जांच की है। उन्होंने समितियों को नियमानुसार गेहूं खरीदने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को संभवतः धोखाधड़ी से बचाया जा सके।

इसके अलावा, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों के लिए आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि किसानों को समय पर उनकी उपज को खरीदने के लिए अनुकूल तथा सुरक्षित सुविधाएं प्रदान की जाएँगी

भोपाल जिले के कुल पंजीकृत किसानों में से बहुत से किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचकर अपनी आय को बढ़ाने में सफल रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार खाद्य आपूति के नियंत्रण के तहत किसानों की मदद करने के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर रही है।

यह भी बहुत अच्छी बात है कि सरकार ने किसानों को उनके द्वारा बेचे गए गेहूं के लिए समर्थन मूल्य प्रदान करके उनके सहयोग का आभार व्यक्त किया है। इससे न केवल किसानों को अधिक आय मिलेगी, बल्कि इससे देश की खाद्य सुरक्षा भी बढ़ेगी।

अब जब तक नए समय स्लॉट बुकिंग के लिए खुलते हैं और किसानों के द्वारा गेहूं बेचा जाता है, सरकार को इसकी निगरानी करते रहना चाहिए ताकि किसानों को समर्थन मूल्य प्रदान किए जाने में कोई देरी न हो।

खाद्य आपूति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि भोपाल जिले में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में कुल पंजीकृत किसानों 33900 में से 28164 द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु स्लॉट बुकिंग कराई जा चुकी है तथा अब तक 18880 कृषकों से एक लाख 85 हजार 191 मैट्रिक टन गेहूं खरीदी की गई है । किसानों को अब तक जाकर 148 करोड़ रूपये से अधिक का सफल भुगतान किसानों के खातों में किया जा चुका है।

Related Articles