Madhya Pradesh

पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने मांफी मांगी

  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से करने वाले बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने माफी मांग ली है। खड़गे ने अपनी सफाई में कहा, अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो, उसका गलत अर्थ निकाला से किसी को दुख पहुंचा हो, तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान के तहत गडग जिले के रोन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, गलती मत कीजिए। मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा। अगर आप छूएंगे तो मर जाएंगे।

खड़गे ने हालांकि बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने केवल इतना कहा कि भाजपा एक सांप की तरह है और पार्टी की विचारधारा जहर की तरह है। उन्होंने कहा, अगर आप इस विचारधारा का समर्थन करते हैं और इसे अपनाते हैं तो मौत निश्चित है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैंने उनके (मोदी के) खिलाफ नहीं बोला, क्योंकि मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं कभी निजी टिप्पणियां नहीं करता।

-भाजपा ने हमला बोला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष से बयान के लिए माफी की मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विपक्षी दल की नफरत सामने आ रही है। उन्होंने खड़गे के इस स्पष्टीकरण को भी खारिज कर दिया कि वह भाजपा की विचारधारा की तुलना जहरीले सांप से कर रहे थे। 

 केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जैसे-जैसे कांग्रेस की हताशा बढ़ रही है, मोदी के लिए उनकी झूठ और गालियां बढ़ती जा रही हैं।   

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, जैसे-जैसे कांग्रेस की हताशा बढ रही है, उनका (नेताओं का) झूठ बोलना और प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता खड़गे को प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहते हुए पकड़े जाने के बाद बेशर्मी से झूठ बोलते हुए देखा जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी अब ऐसी पार्टी है, जहां नीचे से ऊपर तक के नेताओं में प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने और निरर्थक वंशवादी परिवार की प्रशंसा करने की होड़ लगी रहती है।

Related Articles