Madhya Pradesh

13वें सहायक कमांडेंट के 33 प्रशिक्षु के दीक्षांत परेड समारोह आयोजित

भोपाल । आज सशस्त्र सीमा बल अकादमी चंदुखेड़ी में 13वें सहायक कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) के कुल 33 प्रशिक्षु अधिकारियों के दीक्षांत परेड समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल महानिदेशक आईपीएस रश्मि शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया ।

दीक्षांत समारोह में शामिल प्रशिक्षु अधिकारी भारत के विभिन्न प्रदेशों यथा आन्ध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, राजस्थान, गोवा, केरल, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, गुजरात एवं तेलंगाना के निवासी है। प्रशिक्षु अधिकारियों का यह बैच उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त है। 33 में से 32 प्रशिक्षु अधिकारी MBBS तथा 01 M.D. Anesthesia है।
सशस्त्र सीमा बल अकादमी के परेड ग्राउंड में सुसज्जित दीक्षांत परेड द्वारा सर्वप्रथम सोमित जोशी, उप महानिरीक्षक, अकादमी तथा पुनः डॉ. परेश सक्सेना, भापुसे, महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) को भव्य सलामी दी गई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल महानिदेशक आईपीएस रश्मि शुक्ला को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्र-ध्वज तथा एस.एस.बी. निशान टोली की उपस्थिति में प्रशिक्षुओं को राष्ट्रसेवा की शपथ अजित सिंह राठौर, कमांडेंट (प्रशिक्षण) द्वारा दिलवाई गई।
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदया ने प्रशिक्षुओं के कठिन श्रम व साधना द्वारा अपने प्रशिक्षण को पूर्ण करने की बधाईयाँ दी गई तथा साथ ही उन्होंने प्रशिक्षुओं के अभिभावको / माता-पिता का भी अभिनन्दन किया कि उन्होंने अपने पुत्र-पुत्रियों / परिजनों को राष्ट्र सेवा में समर्पित किया ।
इसके उपरांत विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया। “ओवरआल बेस्ट’ की ट्रॉफी डॉ. कुंदन जायसवाल, बेस्ट इन आउटडोर’ की ट्रॉफी डॉ. विवेकनाथ तथा “बेस्ट इन इंडोर डॉ. एस.एस. रघुराम को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदत्त की गई। 

Related Articles