Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री जी के भोपाल आगमन के संबंध में निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

विभिन्न मार्गों की मरम्मत, डामरीकरण, रंगाई-पुताई एवं साफ-सफाई के दिये निर्द
 भोपाल । प्रधानमंत्री एवं अतिविशिष्ट अतिथियों के भोपाल आगमन के संबंध में निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने निगम अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों, विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया और मार्गों की मरम्मत, डामरीकरण, रंगाई-पुताई एवं साफ सफाई सहित अन्य कार्यों के संबंध में निगम अधिकारियों को निर्देश दिये। 
 निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी ने प्रधानमंत्री एवं अतिविशिष्ट अतिथियों के भोपाल आगमन एवं भोपाल में विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों तथा विभिन्न मार्गों पर बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में बुधवार को निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने रानी कमलापति स्टेशन मुख्य मार्ग, सावरकर सेतु, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, ज्ञान विज्ञान भवन आदि क्षेत्रों के मार्गों, फुटपाथों, सेन्ट्रल वर्ज, बी.आर.टी.एस. काॅरीडोर आदि का निरीक्षण किया और सड़कों की मरम्मत/डामरीकरण शीघ्रता से कराने, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन के प्रवेश द्वार एवं मुख्य मार्ग पर डामरीकरण कराने, रेलिंग्स की बेहतर साफ-सफाई, पुताई एवं सौन्दर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने सावरकर सेतु की बेहतर ढंग से साफ-सफाई व धुलाई कराने, बी.आर.टी.एस. बस स्टाॅप एवं काॅरीडोर की बेहतर साफ सफाई कराने तथा रेलिंग्स की आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने एवं रंग रोगन कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने सड़कों के किनारे, फुटपाथ, सेन्ट्रल वर्ज आदि स्थानों की बेहतर साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण हेतु निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने ज्ञान विज्ञान भवन के मैदान में हैलीपेड स्थल की बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने लाल परेड ग्राउंड, कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिन्टो हाॅल), एयरपोर्ट रोड सहित विभिन्न स्थानों, मार्गों, फुटपाथों, सेन्ट्रल वर्ज आदि की आवश्यकतानुसार मरम्मत, पेंचवर्क, बेहतर साफ-सफाई, रंगाई-पुताई एवं सौन्दर्यीकरण के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। निगम आयुक्त ने सार्वजनिक स्थलों, खंबों आदि पर लगे स्टीकर, पोस्टर, बैनर आदि हटवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्तद्वय एम.पी.सिंह, विनीत तिवारी, अधीक्षण यंत्री पी.के.जैन सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles