Madhya Pradesh
निर्माणाधीन अवैध कालोनी पर चला निगम का बुलडोजर
भोपाल । नगर निगम द्वारा अवैध रूप से निर्मित कालोनियों, अतिक्रमणों आदि के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अमले ने मालीखेड़ी में अवैध रूप से बन रही कालोनी के अवैध निर्माणों व सड़कों आदि को जेसीबी मशीनों के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की।
निगम की भवन अनुज्ञा शाखा के अंतर्गत अनाधिकृत कालोनी प्रकोष्ठ व अतिक्रमण विरोधी अमले ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जोन क्रमांक 16 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 72 में मालीखेड़ी की खसरा नंबर 146-147/2, 136/2 पर अवैध रूप से निर्मित हो रही कालोनी के निर्माणों व सड़क आदि को जेसीबी मशीनों के माध्यम से हटाया। मुख्य नगर निवेशक नीरज आनंद लिखार के निर्देशन में उक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन, नगर निगम व जिला पुलिस बल के अधिकारी मौजूद थे।