Madhya Pradesh

पार्षद मद 90 लाख, नये वार्डों को 1 करोड़ 5 लाख

 


म्बी चर्चा बाद बजट सर्वसम्मति से पास

    जबलपुर । लम्बी बहस, चर्चा, वाद और विवाद के बाद महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2023-24 का नगर निगम बजट सोमवार को सर्वसम्मति से पारित हो गया। पास बजट में पार्षदों को अब साल में 90 लाख रुपये तक का विकास कार्य कराने का मौका होगा, वहीं नये वार्डों के लिये यह राशी 1 करोड़ 5 लाख होगी। नगर निगम अध्यक्ष के लिये 1 करोड़ रुपये तक के विकास कार्य कराने बजट में प्रावधान किया गया। यह बजट नगर निगम के इतिहास में सबसे विलम्ब से पास होने वाला बजट भी कहलाएगा। उम्मीद के अनुरूप पार्षद मद को छोड़कर कोई बुनियादी तब्दीली बजट में नहीं दिखाई दी। करीब 12 दिन बहस के नतीजे में बजट कमोबेश वही पास हुआ जो प्रस्तुत किया गया था। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि सांसद, राज्यसभा सांसद, और विधायकों के लिए भी विकास कार्यो को कराने के लिए 4.5 करोड़ रूपये का बजट में प्रावधान रखा है। इसी तरह निगम अध्यक्ष को भी 1 करोड़ रूपये के विकास कार्य कराने बजट में प्रावधान किया गया है। पार्षद अब 90-90 लाख रूपये के विकास कार्य करा सकेगें, इतना ही नहीं नए वार्डो के पार्षदों को विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 5 लाख रूपये का महापौर ने प्रावधान किया है। वहीं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू अब समस्त पार्षदों की अनुशंसा पर साल भर में लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से सभी वार्डो में विकास कार्य करा सकेगें।

-पार्षदों को मिला मोबाईल………

बजट में दूसरी दिलचस्प चीज यह रही की सभी 79 पार्षदों को स्मार्ट देने का निर्णय लिया। इस पर महापौर ने कहा, उन्होंने बताया कि अब शहर के प्रत्येक नागरिक के पास अपने वार्ड पार्षद का मोबाइल नम्बर भी होगा, जिससे वे अपने पार्षद से सीधे जुड़ सकेगें और अपने वार्ड की समस्या का समाधान भी शीघ्रता से करवा सकेगें। 

-जल संकट से निपटने छोटी टंकियां बनवाएंः विनय……

सोमवार को बजट बैठक की शुरुआत जल संकट की संभावना पर सवाल से हुई। मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू जल संकट की बात को खुलकर स्वीकारने से कतराते रहे लेकिन सदन में पहुंचे कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना और एमआईसी मेंबर ने इशारों-इशारों में जलसंकट पर बात रखी। सदन में पहुंचे श्री सक्सेना ने उनकी विधानसभा वाले वार्ड में जलसंकट से निजात दिलाने के लिए छोटी टंकी बनवाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि टंकी निर्माण में जो भी राशि व्यय होगी उसके लिए 40 प्रतिशत रशि वे देंगे, शेष का इंतजाम नगर निगम करे। उनके इस प्रस्ताव पर मेयर सहित दोनों दलों के पार्षदों ने भी हामी भरी। विधायक सक्सेना ने कहा कि उक्त टंकी 5 माह के अंदर तैयार कर नगर निगम अपनी छवि भी बदल सकता है। जिस पर मेयर ने कहा कि समय सीमा की सटीक तो नहीं बोला जा सकता लेकिन यह प्रयास जरुर किए जा सकते हैं टंकी अभी तक के सबसे कम समय में बनकर तैयार हो जाए।

– सीएम का कर रहे अपमान……..

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कार्यक्रम स्थल पर सीएम का बैनर मेयर के बैनर से छोटा होने पर भाजपा पार्षद लवलीन आनंद ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस हरकत से ऐसा लग रहा है जैसे नगर निगम अधिकारी सीएम का अपमान कर हैं, उन्होंने कहा कि हलाकि यह जांच का विषय है कि ऐसा किसके कहने पर कहा जा रहा है। महिला पार्षदों ने उस बैनर को भी सदन में दिखाया। बैठक की शुरुआत में अध्यक्ष रिंकू विज ने आयुक्त को निर्देश दिए कि सीएम की विकास यात्रा के दौरान जिन विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ था, उन्हें जल्द से जल्द शुरु कराएं और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

Related Articles