Madhya Pradesh
crime news : चोरी के फोन से महिलाओं के नंबर पर कॉल कर की अश्लील बातें
Indore crime News : इंदौर में आए दिन चोरी चाकरी और अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी के साथ चोरी की घटना घटित हो रही है। इतना ही नहीं शातिर चोर फ़ोन चोरी कर उसका डाटा भी चुरा रहे हैं। साथ ही महिलाओं को कॉल कर उनसे अश्लील बातें कर रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला शहर से सामने आया है।
बताया जा रहा है कि इंदौर क्राइम ब्रांच और आजाद नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दो शातिर को पकड़ा गया है। इन शातिरों ने लुटे हुए मोबाइल की फोन बुक से महिलाओं के नंबर लेकर महिलाओं को फोन लगाकर अश्लील बातें की। इतना ही नहीं उन्हें अपशब्द भी कहें। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला –
ये है पूरा मामला
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में 25 अगस्त आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक फरियादी से दोनों आरोपियों ने मोबाइल छीना और मोटरसाइकिल से मौके से भाग गए। काफी तलाश करने के बाद दोनों आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस ने पूछताछ की जिसमें ये बात सामने आई कि लुटे हुए मोबाइल में मौजूद फोन बुक से महिलाओं के नंबर निकाल कर महिलाओं से अपशब्द और अश्लील बातें आरोपियों ने की। आरोपियों को लेकर ये बात भी सामने आई की नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपियों ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया।
पकड़े गए आरोपियों में एक धार का रहने वाला है और दूसरा इंदौर के मुसाखेड़ी में रहता है। इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने दी। बताया गया कि आरोपियों ने आजाद नगर क्षेत्र में राह चलते व्यक्ति से की थी मोबाईल लूट की घटना नशे के आदि होकर जल्दी पैसे कमाने की नियत से वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन एवं दो पहिया वाहन पुलिस ने बरामद किया है।