पेड़ से लटका मिला वृद्ध का शव, फैली सनसनी
फांसी के फंदे से लटककर वृद्ध ने मौत को लगाया गले
गोटेगांव । नगर स्थानीय समीपवर्ती बगासपुर बाईपास खरया पेट्रोल पंप के पास एक युवक का विगत दिवस दिन बुधवार को शव खखरा के पेड़ से लटका पाये जाने से संपूर्ण ग्राम में सनसनी फैल गई बगासपुर या गोटेगांव के लिए यह कोई पहली खबर नहीं जब युवक का शव पेड़ से लटका मिला हो बकासपुर ग्राम में वर्ष भर में अनेकों ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि बगासपुर निवासी सुमन सेन पिता सरजू सेन 65 वर्षीय ने रात के समय बाईपास के समीप खेत में लगे हुए एक पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस संबंध में मामले की जांचकर रहे उपनिरीक्षक आर एस झारिया ने बताया कि मृतक का राजस्थान जयपुर में केश चल रहा था इस लिए युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के उपरांत शव को पेड़ से उतारकर मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार करते हुए शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र गोटेगांव लाए जहां पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव परिवार जनों को सौंपकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।