Madhya Pradesh

कर्मचारी मंच ने निकाली महारैली 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा


भोपाल।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के नेतृत्व में आज प्रदेशभर से आए स्थायी कर्मियों ,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों, अंशकालीन कर्मचारियों एवं वन सुरक्षा श्रमिकों ने सेकंड स्टॉप तुलसी नगर से सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा के विरोध में विशाल महारैली निकाली जो विभिन्न मार्गो से होते हुए प्रांतीय सम्मेलन स्थल अंबेडकर जयंती मैदान पहुंची महारैली में विभिन्न जिले से आए कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया सम्मेलन में कर्मचारियों ने प्रमुख 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तैयार करके मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन भोपाल को सौंपा प्रांतीय सम्मेलन को कर्मचारी नेता अशोक पांडे प्रांताध्यक्ष राजू शील यादव प्रांतीय महामंत्री सागर बिहारी यादव प्रांतीय सचिव सिवनी प्रवीण तिवारी इंदौर महेंद्र सारस जिला अध्यक्ष धार प्रमोद बर्डे जिला अध्यक्ष बेतूल महेंद्र गौर जिला महामंत्री मुरैना सत्येंद्र पांडे भोपाल शिव प्रसाद सांगुले आदि ने संबोधित किया संचालन  श्याम बिहारी सिंह जिला अध्यक्ष भोपाल ने किया।

मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि सरकार स्थायी कर्मियों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों अंशकालीन कर्मचारियों एवं वन सुरक्षा श्रमिकों की मांगों की लंबे समय से उपेक्षा कर रही है जिस कारण प्रदेश भर के लाखों अनियमित संवर्ग के  कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ भयंकर असंतोष व्याप्त है सरकार के समक्ष आज महारैली एवं सम्मेलन के माध्यम से ज्ञापन में 10 सूत्रीय प्रमुख मांगे जिनमें एनपीएस वापस लेकर कॉपियस पुरानी पेंशन योजना लागू करने 1 जनवरी 2023 से 4% महंगाई भत्ते का लाभ देने स्थाई कर्मियों को नियमित करने तथा सातवें वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से एरियर सहित देने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 2014 से न्यूनतम नियमित वेतनमान देने अंशकालीन कर्मचारियों एवं वन सुरक्षा श्रमिकों को कलेक्टर दर का वेतन देने अनियमित कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने नियमित हो चुके दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी सेवाकाल की वरिष्ठता देने स्थायी कर्मियों एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी के समान अवकाश सुविधा का लाभ देने स्थायी कर्मियों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों अंशकालीन कर्मचारियों वन सुरक्षा श्रमिकों को मेडिकल सुविधा बीमा सुविधा पीएफ सुविधा का लाभ देने तथा सीधी भर्ती एवं आउटसोर्स भर्ती पर रोक लगाने की मांग की है महारैली एवं सम्मेलन में अशोक कहार मटकुली सुकमन धुर्वे पचमढ़ी अनिल पाराशर सागर नानकराम यदुवंशी छिंदवाड़ा हल्लू लाल कुशवाहा टीकमगढ़ रामदीन सिंह शहडोल मोहन आगर सुनील उईके बालाघाट रामबाबू सेन बैरसिया रमेश मालाकार राजगढ़ हिम्मत सिंह धुर्वे बैतूल कैल सिंह भूरिया देवास राजू बागड़े भोपाल निर्मला खींची जीरापुर मुमताज बेगम शहडोल सुनीता चौहान भोपाल जयवनती उईके बैतूल आदि हजारों कर्मचारी शामिल थे।
                                

Related Articles