Madhya Pradesh

नकारात्मक सूचनाओं को तथ्यों के आधार पर बेनकाब करें : प्रो केजी सुरेश

सोशल मीडिया हैंण्डलर के लिए दस दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला

भोपाल । सोशल मीडिया हैंडलर्स के सामने दो महत्वपूर्ण काम हैं—कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना और नकारात्मक सूचनाओं को तथ्यों के आधार पर बेनकाब करना। ये कहना हैं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर(डॉ.) के.जी. सुरेश का। वे जनसंपर्क कार्यालयों से संबंद्ध सोशल मीडिया हैंडलर्स की दस दिवसीय कार्यशाला में उद्घाटन के अवसर पर वक्तव्य दे रहे थे। जनसंपर्क संचालनालय भोपाल की पहल पर इस कार्यशाला का संयोजन विश्वविद्यालय कर रहा है। कार्यशाला में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से 50 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण के निदेशक लाल बहादुर ओझा ने बताया कि सोशल मीडिया हैण्डलर की दक्षता संवर्धन की यह कार्यशाला 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक ऑनलाइन संचालित की जा रही है। इसमें देश के जाने-माने विशेषज्ञ प्रतिभागियों को सोशल मीडिया की बारीकियों से परिचित करायेंगे।

प्रो सुरेश ने इस मौके पर सोशल मीडिया की संभावनाओं, उपलब्धियों और चुनौतियों से प्रतिभागियों को रू-ब-रू कराया। उन्होंने उदाहरणों के जरिये सोशल मीडिया की प्रभावशीलता और उसके दुरूपयोगों को समझाया। उन्होंने कहा इसका ताकत का इस्तेमाल विघटनकारी, आतंकवादी और आपराधिक तत्व भी कर रहे हैं। इसके प्रति सजगता फैलाने का काम सरकारी कार्यालयों से जुड़े सोशल मीडिया हैंडलर कर सकते हैं।

Related Articles