Madhya Pradesh

महावीर डेयरी का खाद्य पदार्थ निर्माण पंजीयन निरस्त


भोपाल ।
राजधानी में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य पदार्थ निर्माता व संस्थानों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। उसी क्रम में पूर्व में की गई खाद्य पदार्थों की जांच के दौरान अमानक पाए जाने पर महावीर डेयरी का खाद्य लायसेंस पंजीयन निरस्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। जानकारी अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पूजा शाक्य के द्वारा जांच में 18 मई 2023 को बी-1, मयूर विहार कॉलोनी, अशोका गार्डन थाना के सामने, भोपाल स्थित महावीर डेयरी के निर्माण एवं संग्रहण क्षेत्र में अत्यन्त अस्वाथ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण एवं संग्रहण होना पाया गया है। खाद्य पदार्थ निर्माण स्थल पर दीवारें बिना प्लास्तर तथा फर्श चूहों की गतिविधियों से पूर्णतः गंदगीयुक्त होना पाया गया है ।

खाद्य कारोबार कर्ता के द्वारा खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दृष्टिगत रखते हुये लोक स्वास्थ्य के हित में महावीर डेयरी प्रतिष्ठान का खाद्य पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया

Related Articles