Madhya Pradesh

वरिष्ठता के लिए वन रक्षकों ने शुरू किया जन जागरण आंदोलन


भोपाल।
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से 2008 में वन विभाग में वनरक्षक पद पर नियमित हुए वन रक्षकों ने आज पदोन्नति एवं पुरानी पेंशन योजना के लाभ के लिए दैनिक वेतन भोगी के रूप में की गई सेवा की वरिष्ठता देने की मांग को लेकर भोपाल के इंदिरा निकुंज नर्सरी 74 बंगला भोपाल से जन जागरण आंदोलन शुरू किया जन जागरण आंदोलन के तहत आज मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए गए वनरक्षको के जन जागरण आंदोलन का अशोक पांडे महेंद्र राय हरि सिंह गुर्जर प्रेम लाल त्रिपाठी उमाशंकर कटरे दीपक गुर्जर लव प्रकाश पाराशर दिनेश श्रीवास्तव सलमान खान रामकुमार रघुवंशी आशीष शर्मा संजय तंवर संजय बादशाह रमाकांत श्रोती आदि सैकड़ों वन रक्षकों ने समर्थन किया है।

मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि दैनिक वेतन भोगी से वनरक्षक पद पर नियमित हुए वन रक्षकों को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में की गई सेवाकाल की वरिष्ठता नियमित नियुक्ति के 16 साल बाद भी नहीं दी गई है जबकि वनरक्षक पद पर नियमित नियुक्ति देते समय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में सेवा काल को आयु सीमा में छूट देने के लिए मान्य किया गया था सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश पारित किए  है कि नियमित नियुक्ति प्राप्त कर्मचारी को
  विभाग में प्रथम नियुक्ति दिनांक से
वरिष्ठता दी जाए तथा वरिष्ठता का लाभ पदोन्नति एवं पूर्ण पेंशन पात्रता गणना के लिए दिया जाए लेकिन सरकार ने वन विभाग में 2008 में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से वनरक्षक पद पर नियमित हुए 3454 वन रक्षकों को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में गई में की गई सेवा काल की वरिष्ठता का लाभ नहीं दिया है जिस कारण वन रक्षकों ने सरकार विभाग का ध्यान आकर्षित करने के लिए जन जागरण आंदोलन प्रारंभ किया है आंदोलन के प्रथम चरण में आज सरकार के मुखिया तथा वन विभाग के मुखिया से वरिष्ठा प्रदान करने का मांग पत्र के माध्यम से अनुरोध किया।
                           

Related Articles