तीन शराब कारोबारियो के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज
शराब ठेके के लिये 1 करोड़ 84 लाख की लगाई थी फर्जी बैंक गारंटी
भोपाल । कोहेफिजा पुलिस ने तीन ऐसे शराब कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला दर्ज किया है, जिन्होनें शराब दुकान का ठेका लेते समय 1 करोड़ 84 लाख के सिक्योरिटी अमाउंट के तौर पर फर्जी बैंक गांरटी लगा दी थी। विभाग द्वारा चैक करने पर फर्जीवाड़ा सामने आया था, जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई थी। पुलिस के मुताबिक आबकारी विभाग में जिला सहायक अधिकारी संदीप तोमर ने बीते दिनो लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि अप्रैल 2023 में शराब के ठेके का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया था, नियमानुसार ठेका लेने वाले कारोबारी को आबकारी विभाग को बतौर सिक्योरिटी अमाउंट के तौर पर बैंक गारंटी जमा करानी होती है। लालघाटी स्थित शराब के ठेके को भोपाल के रहने वाले संजू मेहता, सुशील और सुरेंद्र ने लिया था। उन्हें 10 अप्रैल को 1 करोड़ 84 लाख की बैंक गारंटी जमा करनी थी। ठेका लेने के लिए तीनों आरोपियों ने जालसाजी करते हुए फर्जी बैंक गारंटी बनवाया और विभाग को सौंप दिया। जब विभाग ने सिक्योरिटी अमाउंट की जांच बैंक से कराई तब बैंक ने लिखित में देते हुए साफ किया कि यह जमानत पत्र फर्जी है, और बैंक में ऐसा कोई गारंटी अमाउंट जमा नहीं है, और इस जमानत पत्र को बैंक द्वारा जारी नहीं किया गया हैं। जालसाजी उजागर होने पर आबकारी विभाग के सहायक जिला अधिकारी ने शिकायत की, जिसकी जॉच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों संजू मेहता, सुशील और सुरेंद्र के खिलाफ फर्जी दस्तावेज लगाकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।