Madhya Pradesh

अतिक्रमण से मुक्त कराई 352 करोड़ की शासकीय भूमि

 जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई


लीज सप्त होने के बाद भी खाली नहीं की थी भूमि
भोपाल । अतिक्रमण मुक्त शहर के तहत जिला प्रशासन और नगर निगम ने आज संयुक्त कार्यवाही की । यह कार्यवाही टी टी नगर वृत्त के अंतर्गत सेवनिया गौंड में की गई जहां पर पूर्व से 20 एकड़ शासकीय भूमि की लीज निरस्त पर कब्जा था जिसकी कीमत लगभग 352 करोड़ बताई जा राहिभाई। जिला प्रशासन ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने  के लिए कमर कस ली है। शहर में बेस कीमती भूमि पर दबंग लोगोंको द्वारा किया हुआ उन सभी पर प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। उसी क्रम में आज शनिवार 27 मई को कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश  पर कार्यवाही की गई । शहर के टीटी नगर वृत्त के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेवनिया गौंड जो कि न्यायिक अकादमी के पीछे सेर सपाटा के पास है वहां पर 20 एकड़ जमीन की लीज वर्ष 2019 में समाप्त हो गई थी। यह भूमि पूर्व में हर्ष गोकुलदास के नाम से आवंटित थी । लीज समाप्त होने वाले बाद भी कब्जा किया हुआ था जिसे नोटिस देने के बाद भी खाली नहीं किया गया था । वर्तमान में उक्त भूमि की शासकीय मूल्य लगभग 352 करोड़ रुपए है।   जिसे आज एसडीएम टी टी नगर श्री संतोष, तहसीलदार अविनाश मिश्र ,नगर निगम के अमले ने कार्रवाई  कर 20 एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।  उक्त भूमि का  कब्जा

लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुनर्स्थापन किया जायेगा। इस दौरान अतिक्रमण स्थल पर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

Related Articles