वन रक्षको उच्च पद का प्रभार देने में लगाई गई शर्तों को शिथिल करे सरकार
भोपाल। मध्यप्रदेश वन कर्मचारी मंच ने वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह को पत्र लिखकर मांग करी है कि वरिष्ठ वन रक्षकों को उच्च पद का प्रभाव देने के आदेश में लगाई गई अव्यवहारिक शर्तों को शिथिल किया जाए उक्त मांग वन कर्मचारी नेता अशोक पांडे राजू शील यादव नरेंद्र पयासी योगेंद्र सिंह चौहान लव प्रकाश पाराशर आर पी वर्मा हरि सिंह गुर्जर प्रेमलाल त्रिपाठी आदि ने संयुक्त रूप से करी है।
मध्यप्रदेश वन कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि सरकार ने 2016 से पदोन्नत पर रोक लगा रखी है तभी से वन विभाग में वन रक्षकों को वरिष्ठ होने के बावजूद भी पदोन्नति नहीं मिल रही थी अब सरकार ने नया निर्णय लेकर वन विभाग में 25 अप्रैल 2023 को आदेश जारी करके वन विभाग के वरिष्ठ वन रक्षकों को उच्च पद वनपाल का प्रभार देने का आदेश जारी करा है लेकिन उक्त आदेश में कई ऐसी अव्यावहारिक शर्ते लगाई गई है जिससे वरिष्ठ वन रक्षकों को उच्च पद का प्रभार ग्रहण करने में कठिनाइयां होंगी और उनके सम्मान और कार्यकुशलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगेगा जब वरिष्ठ वनरक्षक उच्च पद के प्रकार की योग्यता और वरिष्ठता रखता है तो फिर उसे पुन: कनिष्ठ पद देने की शर्त सरकार को नहीं लगाना चाहिए वन कर्मचारी मंच ने सरकार से मांग करी है कि वरिष्ठ सवन रक्षकों को उच्च पद का प्रभार बिना शर्त दिया जाए और उनकी वरिष्ठता एवं कार्यकुशलता का सम्मान किया जाए साथ ही वरिष्ठ वन रक्षकों को उच्च पद का प्रभार देने की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करी जाए।