Madhya Pradesh

ग्राम पंचायत कल खेड़ा में मनाया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस


भोपाल ।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कल खेड़ा में सरपंच संजय पाराशर के साथ राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया। सरपंच के साथ ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री जी के लाइव भाषण कार्यक्रम को पंचायत कार्यालय में देखा गया। पंचायती राज दिवस के अवसर पर सरपंच संजय पाराशर ने ग्रामीणों को बताया कि केंद्र एवं मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे ग्रामीणों को इसका फायदा मिल रहा है। सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना एक जन कल्याणकारी योजना है जिसका मध्य प्रदेश की लाखों बहनों का इसका फायदा मिल रहा है। सरपंच जी पाराशर का कहना है कि मेरी ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत बने यह मेरा प्रयास रहेगा। हुजूर विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के विकास के लिए हमारे लोकप्रिय विकास पुरुष रामेश्वर शर्मा जी का विशेष सहयोग और योगदान है। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण जन महिला पुरुष उपस्थित थे। ग्राम पंचायत नाथू बरखेड़ा में सरपंच खेमचंद्र सिंगरौले, सचिव परम सिंह मारण ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का कार्यक्रम पंचायत कार्यालय में ग्रामीणों के साथ मनाया। ग्राम पंचायत सरवन, ग्राम पंचायत सिकंदराबाद, ग्राम पंचायत मुगालिया छाप, ग्राम पंचायत फंदा, ग्राम पंचायत खजूरी सड़क, ग्राम पंचायत बंगरसिया, ग्राम पंचायत बागरोदा आदि पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाते हुए प्रधानमंत्री जी का लाइव भाषण ग्रामीणों के साथ सुना।

Related Articles