रामकथा के पूर्व आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा
आयोजन की अंतिम तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
भोपाल। राजधानी में संस्कार उत्सव समिति के तत्वाधान विश्वेश्वरी देवी के मुखारविंद से राम कथा का भव्य आयोजन आज 15 मई से प्रारंभ होने जा रहा है, कथा के पहले शाम 5 बजे कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों की संख्या में विशेष परिधान के साथ महिलाएं सिर पर कलश रखकर चलेंगी। पुरुष श्रद्धालु ध्वज पताका लेकर कलश यात्रा के साथ चलेंगे। कथा की अंतिम तैयारियों को लेकर आज रविवार शाम 6 बजे कथा स्थल विट्ठल मार्केट दशहरे मैदान पर बैठक हुई जिसमें संस्कार उत्सव समिति के संयोजक सुरजीत सिंह चौहान ने व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए विभिन्न समितियों के सेवकों को दायित्व सौंपे। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रघुनंदन शर्मा एवं बीडीए के उपाध्यक्ष श्री सुनील पांडे, पंडित राकेश चतुर्वेदी राकेश शर्मा, प्रेम गुरु, रवि गगरानी, शांतनु शर्मा, धीरेंद्र बहादुर, करतार सिंह तोमर, राजकुमार विश्वकर्मा, रमन तिवारी, बच्चन आचार्य, राकेश नंदन महाराज सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।