Madhya Pradesh

कलेक्टर कार्यालय में विश्व रक्तचाप दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित

आम जनता की स्वास्थ जांच के लिए जगह-जगह शिविर लगाए जाए : कलेक्टर

भोपाल । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय सहित शहर में लगभग 50 जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए गए जिसमें कर्मचारियों सहित आम नागरिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और इन्हें स्वस्थ

रहने की सलाह दी गई। कलेक्टर  आशीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित शिविर में स्वास्थ जांच के दौरान निर्देश दिए की आम जनता और युवाओं के स्वास्थ जांच के लिए शहरी क्षेत्र में भी ऐसे शिविर लगाए जाए। जिससे लोगो को अपने स्वास्थ के प्रति जागरूकता आए और पहले से स्वास्थ जांच होने पर बीमारी के प्रति सचेत हो जाए। इसके साथ ही शासकीय कर्मचारी के साथ स्वच्छता योद्धा के लिए माह में एक बार स्वास्थ जांच शिविर लगाए जाए।

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर कलेक्टर कार्यालय में विशेष स्वास्थ शिविर लगाया गया जिसमे कलेक्टर आशीष सिंह ने भी ब्लडप्रेशर और शुगर की जांच कराई।
भोपाल में जिला स्वास्थ विभाग द्वारा संभागायुक्त कार्यालय, आईएसबीटी, एनएचएम कार्यालय के साथ 50 अन्य जगहों पर जांच शिविर लगाए गए है।

Related Articles