Madhya Pradesh

प्रदेश भर में जलेगी सरकार के आदेशों की होली।

 भोपाल। मजदूर दिवस के दिन मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के

बैनर तले प्रदेश भर के जिला मुख्यालय में एनपीएस के आदेश की होली जलाई जाएगी यह निर्णय मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच की प्रदेश प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया है बैठक में अशोक पांडे सुनील पाठक श्याम बिहारी सिंह भागीरथ विश्वकर्मा सत्येंद्र पांडे हरि सिंह गुर्जर लव प्रकाश पाराशर राकेश वर्मा शिवप्रसाद सांगली श्याम लाल विश्वकर्मा चांद सिंह नंदू लाल मालवीय आदि शामिल थे।

मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश का एनपीएस धारक कर्मचारी राज्य सरकार से 18 साल से मांग कर रहा है कि एनपीएस वापस लेकर ओ पी एस लागू की जाए लेकिन सरकार मांगों को संज्ञान में नहीं ले रही है सरकार ने एनपीएस धारक कर्मचारियों को झुनझुना पकड़ाने  के लिए 1 फरवरी 2023 को एनपीएस समीक्षा समिति का गठन कर दिया है लेकिन इस समिति की 3 माह में एक भी बैठक नहीं हुई है ना ही सरकार ने समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की कोई समय सीमा ही निर्धारित करी है जिससे साफ है कि सरकार ने एनपीएस समीक्षा समिति का गठन सिर्फ ओ पी एस की मांग को दबाने के लिए की किया है इसलिए मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच प्रदेश भर में 1 मई 2023 मजदूर दिवस के दिन एनपीएस समीक्षा समिति का विरोध करते हुए एनपीएस समीक्षा समिति के आदेश की होली जलाएगा तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर एनपीएस को वापस लेकर ओपीएस लागू करने की घोषणा करने की मांग करेगाभोपाल में मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच मंत्रालय वल्लभ भवन के सामने आदेशों की होली जलाएगा तथा मई दिवस मनाएगा।

                          

Related Articles