Madhya Pradesh

सशस्त्र सेना झंडा दिवस में सर्वाधिक योगदान देने वाली श्रीमती शर्मा का सम्मान


पूर्व उप सेना प्रमुख भी हुए शामिल


भोपाल । ले जनरल मिलन ललित नायडू पीवीएसएम, एवीएसएम, वायएसएम, (से०नि०) पूर्व उप सेना प्रमुख ने कहा कि श्रीमती शर्मा द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा निधि में दी गयी राशि एक बहुत ही उदाहरणीय कार्य है । सशस्त्र सेना झण्डा निधि में जमा की गई राशि हमें यह अवसर देता है कि हम ऐसे युद्ध विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों एवं निराश्रतों की देखभाल करें जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है तथा उनका सम्मान कर अपनी कृतज्ञता दिखायें ।

कैप्टन स्व० श्री देवाशीष शर्मा कीर्तिचक्र की वीरमाता निर्मला शर्मा द्वारा ‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’ निधि में विगत वर्ष 2021-2022 में एक लाख 47 हजार 500 रूपये सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में योगदान के लिए राज्यपाल द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से भी उन्हें सम्मानित किया गया था। सैनिक विश्रामगृह भोपाल के सभागार में गुरूवार को सम्मान समारोह में ले0 जनरल मिलन ललित नायडू ने वीरमाता निर्मला शर्मा को पुष्पगुच्छ, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर ब्रिगेडियर अरूण नायर, सेना मेडल, संचालक संचालनालय सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश ने समारोह में उपस्थित सभी पूर्व सैन्य अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों से रूबरू हुए और बताया कि पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए भरसक प्रयास किया जायेगा साथ ही वीरमाता निर्मला शर्मा को झण्डा दिवस निधि में की गई जमा राशि के लिए कोटि-कोटि बधाई दी गयी । बिग्रेडियर आर विनायक, वीएसएम के द्वारा केप्टन देवाशीष शर्मा, कीर्तिचक्र के बलिदान की गाथा के संबंध में विस्तार से बताया गया ।

कर्नल यशवंत कु० सिंह शौर्य चक्र ने बताया कि जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये है उनका पुण्य स्मरण कर उनके सम्मान में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है । झण्डा निधि में वीर माता के उल्लेखनीय योगदान के उनके चरणों में एवं उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए बहुत बहुत बधाई दी गयी ।

Related Articles