Madhya Pradesh

29 अप्रैल को भोपाल में कर्मचारियों का विशाल धरना

 

29 अप्रैल को होने वाले धरने को सफल बनाने को लेकर हुई द्वार सभा आयोजित


 भोपाल । मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ,मध्य प्रदेश वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ,मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के आव्हान पर 29 तारीख को भोपाल में होने वाले विशाल धरने को सफल बनाने को लेकर लोक निर्माण विभाग में लोक निर्माण विभाग की समिति के अध्यक्ष मोहन अय्यर के नेतृत्व में द्वार सभा का आयोजन किया गया उक्त आशय की जानकारी तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 17 सूत्री मांगों में प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय दर एवं केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता /सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत पिछले कई सालों के एरियर का बकाया देने,सातवें वेतनमान के अनुसार मकान किराया भत्ता,वाहन एवं अन्य भत्ते प्रदाय करने,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पदनाम कार्यालय सहायक करने,पेंशनरों को पेंशन राहत प्रदान करने में धारा 49 समाप्त करने,कर्मचारियों की पदोन्नति समय मान वेतनमान,पुरानी पेंशन बहाली,कर्मचारियों की वेतन विसंगति टैक्सी प्रथा बंद कर वाहन चालकों की भर्ती करने,आउट सोर्स प्रथा बंद करने,पेंशन हेतु 25 साल की सेवा पूरी पेंशन हेतु गणना में लेने,संविदा एवं स्थाई कर्मियों को नियमित नियुक्ति/नियमित वेतनमान देने,सीपीसीटी का बंधन खत्म करने आदि मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग,महिला बाल विकास, गवर्नमेंट प्रेस,वस्तु एवं सेवा कर विभाग के कर्मचारियों की लोक निर्माण विभाग परिसर में संयुक्त सभा हुई आज हुई सभा को मध्य प्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एमपी द्विवेदी कार्यकारी अध्यक्ष विजय रघुवंशी लघु वेतन कर्मचारी संघ भोपाल के जिलाध्यक्ष राम कुंडल सेन,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एस एस रजक,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के भोपाल जिलाध्यक्ष मोहन अय्यर, उप कोषाध्यक्ष एसएल पंजवानी,प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी,पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एलएन कैलासिया वाहन चालक संघ के मोहम्मद रियाज खान,अहमद खान,लिपिक संघ से रत्नेश सोंधिया,मानव अधिकार आयोग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओ पी सोनी आदि ने संबोधित किया सभी नेताओं ने सरकार से मांगो के शीघ्र निराकरण की बात कही एवं उपस्थित कर्मचारियों से आगामी 29 अप्रैल 2023 को राजधानी भोपाल में नीलम पार्क जहांगीराबाद में विशाल धरने को सफल बनाने की अपील की । 

Related Articles